सुजुकी ने बीएस4 इंजन वाले सुजुकी हायाबुसा के आखिरी लॉट लॉन्च कर दिया है। इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 13.75 लाख रुपए है। कंपनी इसे 2020 एडिशन नाम दिया है। बिक्री के लिए इसके सिर्फ लिमिटेड यूनिट्स ही उपलब्ध होंगे। 2020 एडिशन हायाबुसा में दो नए कलर ऑप्शन- मैटेलिक थंडर ग्रे और कैंडी डेयरिंग रेड में अवेलेबल है। इसमें नया फ्रंट ब्रेक कैलिपर भी मिलेगा।

इसके डिलीवरी 20 जनवरी 2019 से शुरू होगी
इसके इंजन में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पहले की तरह ही 1340 सीसी का इन-लाइन-फोर इंजन दिया गया है जो 199.7 हॉर्स पावर और 155 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। हालांकि कुछ महीने बाद आने वाले हायाबुसा के नेक्स्ट जनरेशन मॉडल में कई तरह के बदलाव देखने को मिल सकते हैं। नेक्स्ट जनरेशन मॉडल में BS6 इंजन मिलेगा।
इसका मुकाबला कावासाकी निंजा ZX-14R से देखने को मिलगा। हालांकि इसकी कीमत हायाबुसा से कही ज्यादा है। निंजा की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 17.90 लाख रुपए है। भारत में नई हायाबुसा को सीकेडी (कम्पलीटली लॉक डाउन) यूनिट के तौर पर बेचा जाएगा। इसे गुरुग्राम स्थित प्लांट में असेम्बल किया जाएगा। इसके डिलीवरी 20 जनवरी 2019 से शुरू होगी।