भूमि ने नया बिजनेस शुरू करने में स्पॉटबॉय की मदद की, वैनिटी वैन बनाने की कंपनी खुलवाई

 भूमि पेडणेकर ने चार साल से अपने साथ काम कर रहे स्पॉट बॉय उपेन्द्र सिंह की नया बिजनेस शुरू करने में मदद की है। उपेंद्र ने हाल ही में वैनिटी वैन बनाने वाली एक कंपनी शुरू की है और पहली वैन भी भूमि के लिए ही बनाई है। उसका कहना है कि इस काम को शुरू करने के लिए भूमि ने ही उसे मोटिवेट किया। जबकि एक्ट्रेस का कहना है कि एक वैन से शुरू हुआ ये सफर जल्द ही 100 तक पहुंच जाएगा।


इस बारे में बात करते हुए भूमि ने बताया, 'उपेंद्र पिछले 4 सालों से मेरे साथ हैं। वास्तव में मैंने उनके साथ अपना करियर शुरू किया और वे मेरे लिए परिवार की तरह हैं। जब हम 'सांड की आंख' की शूटिंग कर रहे थे उस वक्त यात्रा के दौरान मुझे ख्याल आया और मैंने उनसे कहा था कि आप वैनिटी वैन बनाने का बिजनेस शुरू क्यों नहीं करते? हालांकि, वे समझ नहीं पा रहे थे कि शुरूआत कैसे की जाए, लेकिन वे हमेशा से ही अपने और अपने बच्चों के लिए खुद का कुछ शुरू करना चाहते थे।'


बेटे के नाम पर शुरू की कंपनी


भूमि ने आगे बताया, 'मुझे ईमानदारी से लगता है कि सभी को जीवन में अवसर मिलने चाहिए। वे ऐसे व्यक्ति हैं, जिसके बिना वास्तव में मैं ऐसी नहीं रहूंगी और जो कुछ भी मैं उनके लिए कर सकती हूं वह सब मैं करती रहूंगी। उन्होंने आकाश वैनिटी (आकाश उनके बेटे का नाम है) नाम से एक कंपनी शुरू की है। इसलिए, उन्होंने अपनी पहली वैनिटी वैन मुझे प्रेजेंट की है और उन्होंने यह मेरे लिए यह किया है और वास्तव में उन्होंने इस पर काफी मेहनत की है। 


बहुत आगे तक जाएगा ये सफर


उपेंद्र की तारीफ करते हुए आगे उन्होंने कहा, 'मुझे उन पर गर्व है और मुझे वास्तव में उम्मीद है कि एक वैन के साथ शुरू हुआ यह सफर 100 वैन तक जाएगा, क्योंकि वे एक सच्चे व्यक्ति हैं। वे हमेशा मेरे लिए वहां रहे और मेरा ध्यान रखा। उन्हें जीवन में आगे बढ़ते हुए देखना एक व्यक्तिगत जीत की तरह है। जिस भी तरीके से हो सकता था मैंने उनका सहयोग किया क्योंकि वे बहुत मेहनती और ईमानदार व्यक्ति हैं। वे ज्यादा से ज्यादा वैन पर काम करेंगे और प्रोडक्शन हाउस को किराए पर देने की सोच रहे हैं।' अपने लिए बनी वैन के बार में बात करते हुए भूमि ने कहा, 'उन्होंने वैन को मेरे इनिशियल्स के साथ कस्टमाइज किया है और इसे करने में काफी समय दिया है। यह बहुत कलरफुल है और रंगीन कांच व गुलाबी दीवारों के साथ घर से दूर एक घर सा लगती है।'


भूमि दीदी ने मुझे मोटिवेट किया


इस बारे में बात करते हुए उपेंद्र सिंह ने कहा, 'मैंने वैनिटी वैन के बिजनेस के बारे में काफी टाइम से सोच रखा था, लेकिन जब भूमि दीदी ने इस आइडिया के बारे में मुझे मोटिवेट किया, तब मैंने अपनी कंपनी शुरू करने का फैसला कर लिया। आगे के लिए मैंने यही प्लान किया है कि मैं वैनिटी वैन वेंडर बनूं। मैं हमेशा दीदी का नाम लूंगा कि उनके सपोर्ट से मैंने अपना बिजनेस, अपनी पहली वैन तैयार की और मैं भूमि दीदी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं और ऊपर वाले से यही दुआ करता हूं कि भूमि दीदी जो भी पिक्चर करे वह पिक्चर सुपरहिट हो।'